परमाणु सिद्धांत (ATOMIC THEORY) की खोज किसने की थी ? – जॉन डाल्टन
परमाणु के नाभिक (NUCLEUS) में कौन से कण होते हैं ? – प्रोटोन और न्यूट्रॉन
इलेक्ट्रान (-VE CHARGE) की खोज किसने की थी ? – थॉमसन
प्रोटोन (+VE CHARGE) की खोज किसने की थी ? – गोल्डस्टीन
न्यूट्रॉन (NO CHARGE) की खोज किसने की थी ? – जेम्स चैडविक
पोजीट्रोन की खोज किसने की थी ? – एण्डरसन
रेडियोसक्रियता (RADIOACTIVITY) की खोज किसने की थी ? – हेनरी बैकेरल
समस्थानिक (ISOTOPES) : जिसमे परमाणु संख्या सामान हो लेकिन परमाणु भार भिन्न -भिन्न हो । समस्थानिक में प्रोटोन की संख्या सामान होती हैं किन्तु न्यूट्रॉन की संख्या भिन्न होती है ।
समभारिक (ISOBARS) : जिसमे परमाणु भार सामान हो लेकिन परमाणु संख्या भिन्न -भिन्न हो |
मेंडलीफ का आवर्त नियम (MENDELEEF’S PERIODIC LAW) : मेंडलीफ ने आवर्त सारणी के बारे 1869 में बताया था।
आधुनिक आवर्त सारणी (1913) : आधुनिक आवर्त सारणी मोसले के नियम पर आधारित है।